रामपाल मौर्य पीजी कालेज में स्मार्ट फोन का हुआ वितरण

खागा, फतेहपुर। रामपाल मौर्य पी जी कालेज सुल्तानपुर घोष स्थित महाविद्यालय में वर्ष 2020-22 सत्र के 108 प्रशिक्षुओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक एवं क्षेत्रीय सपा विधायक ऊषा मौर्या रही। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐरायां अन्तर्गत सुल्तानपुर घोष स्थित महाविद्यालय में सत्र वर्ष 2020-22 प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण करते हुए विद्यालय की प्रबन्धक एवं क्षेत्रीय विधायक ऊषा मौर्या ने बताया कि स्मार्टफोन से प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। और किसी भी जानकारी के अब उन्हें परेशान नही होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि साथ ही साथ आनेवाले समय के लिए उन्हें नौकरियां खोजने के लिए भी सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना से छात्र सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे। और आगे आने वाला समय स्मार्ट फोन का है बिना स्मार्ट फोन के छात्र छात्राओं की शिक्षा अधूरी रहेगी। वही बिन्दा प्रसाद मौर्य व आभार डाक्टर एवं श्रीनाथ मौर्य ने सभी का आभार प्रकट कर उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर योगेन्द्र नाथ मौर्य, देवी दीन मौर्य, आवेश सिंह, धर्मराज मौर्य, आदित्य कुमार मौर्य, सोनी सिंह, नसरीन सिद्दिकी, प्रीती सिंह, निकिता अवस्थी, राजेश यादव, कुमारी साफिया बानो, विकास मौर्य सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.