शिक्षकों को चिकित्सा व अन्य सुविधाएं देने की मांग

फतेहपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों को ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन किए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं।जबकि अधिकारियों द्वारा उक्त व्यवस्था को संचालित किए जाने हेतु पूरे प्रदेश में समुचित संसाधन नहीं उपलब्ध कराया गया। विभाग द्वारा यह अवगत कराया जाता है कि अन्य विभागों में भी ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन किया गया है तो बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों को भी ऑनलाइन डिजिटलाइजेशन किया जाए। वही बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक शिक्षिकाएं यह संज्ञानित है कि अन्य विभागों में डिजिटल व्यवस्था लागू है और वर्तमान युग डिजिटल युग है परंतु उक्त व्यवस्था को संचालित किए जाने हेतु पूरे प्रदेश में समुचित संसाधन अभी नहीं उपलब्ध है। इन लोगों ने मांग किया कि राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक शिक्षकों को चिकित्सा व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक शिक्षिकाओं को ईएल/सीएल सहित अन्य सुविधाएं दी जाए। माध्यमिक विद्यालयों की तरह बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी लिपिक की नियुक्ति की जाए। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक शिक्षिकाओं को पंचायत निकाय विधानसभा लोकसभा सहित अन्य निर्वाचन में चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मंत्री मानसिंह, नवनीत मिश्रा, नीतीश त्रिपाठी, राजीव उमराव, गौरव सैनी, शैलेंद्र यादव,शैलेंद्र सचान, राजेंद्र सैनी, धर्मेंद्र पटेल, प्रेम प्रकाश सिंह, राजीव कुमार सिंह,बृजेश यादव, गणेश पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.