फतेहपुर। उप निबन्धक कार्यालय में बैनामा आदि पंजीकृत कराने आने वाले आम जनमानस को शीतल जल की आपूर्ति हेतु स्टॉक होल्डिंग कार्पाेरेशन ऑफ इण्डिया लि० प्रयागराज द्वारा सामाजिक पहल सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत उपलब्ध कराये गये वाटर कूलर का उदघाटन निबन्धन भवन कार्यालय उप निबन्धक सदर में सहायक महानिरीक्षक निबन्धन रईस अहमद द्वारा किया गया। निबन्धन भवन कार्यालय उप निबन्धक सदर में उप निबन्धक अरूण, मनोज, प्रभाकर तिवारी, द्वारा अवगत कराया गया कि ई-स्टाम्प की सुविधा प्रदान करने वाली स्टॉक होल्डिंग कापरिशन आफ इण्डिया लि० द्वारा सामाजिक पहल/सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत उपलब्ध कराये गये वाटर कूलर से कार्यालय में बैनामा कराने आने वाले जन सामान्य को शीतल जल की आपूर्ति होने से ग्रीष्म ऋतु में काफी आराम रहेगा। इस अवसर पर कार्यालय सहायक महानिरीक्षक निबंधन, कार्यालय उप निबंधक, सदर के समस्त कर्मचारी, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, प्रयागराज के प्रतिनिधि, समस्त अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक एवं आम जनता उपस्थित रही।