किशनपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के रायपुर भसरौल ग्राम सभा में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण हेतु उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने किया। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत रायपुर भसरौल ग्राम पंचायत में वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास करते हुए जिले की सांसद व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा पशु संरक्षण सुरक्षित रखने हेतु वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास किया गया है। जिन आवारा पशुओं से क्षेत्रीय जनता को होने वाली असुविधाएं अब समाप्त हो जाएंगी। और सभी की समस्यायों से छुटकारा मिल जाएगा। वही क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने सभी क्षेत्रीय लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का प्रेम है। जो सरकार आपके हर दुःख सुख में कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने का काम कर रही है। इस मौके पर विकास खण्ड अधिकारी शकील अहमद, पशु अधिकारी, कर्मचारी एवं भाजपा पदाधिकारी सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।