सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन

फतेहपुर। डॉ0 बी0आर0 आम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता एवं कार्यक्रम के अतिथिगण द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद एवं सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसी अवसर पर अतिथियों एवं प्राध्यापकगणों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्यगीत प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर की आख्या कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ज्योति ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रेया त्रिपाठी, अंजलि द्विवेदी, श्रेया सिंह, खुशनुदा, वंदना, साधना, निशा, राबिया मंसूरी, सिंह वाहिनी, दिशा सिंह, कीर्ति सिंह आदि छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। दहेज प्रथा एवं पर्यावरण संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत कर उक्त विषय के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप सभी ने विशेष शिविर के दौरान बहुत ही कठिन परिश्रम किया और साथ ही सम्पादित कार्यों की सराहना भी की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा सरोज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के चरित्र और व्यक्तित्व के विकास से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है इसमें युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। आप सबको राष्ट्रीय एकता की भावना के साथ स्वस्थ समाज का निर्माण करना होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राम सिंह पाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राओं ने विषम मौसम में भी गांव-गांव घूम कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है आप सबका गांव के प्रति योगदान अविस्मरणीय रहेगा कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजकुमार एवं डॉ0 आनंद नथ ने किया तथा धन्यवाद के ज्ञापन डॉ0 ज्योति ने किया। इस अवसर पर प्रो0 शकुन्तला, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, डाॅ0 प्रशान्त द्विवेदी, शरद चन्द्र राय, डाॅ0 रेखा वर्मा, डाॅ0 राम दर्शन, डाॅ0 अजय कुमार, डाॅ0 रमेश सिंह, डाॅ0 चन्द्र भूषण, सुश्री अनुष्का छौंकर व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.