तामेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर साफ-सफाई

फतेहपुर। शहर के तामेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर साफ-सफाई को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद की पूरी टीम साफ सफाई में लगी रही। तामेश्वर मंदिर के बाहर भक्तों को धूप न लगे इस बाबत पंडाल भी लगाया गया है तो वही बल्लिया लगाकर बेरीकेटिंग बनाई गई है। ताकि किसी भी भक्त को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके साथी वालेटियर भी बनाए गए हैं जो भक्तों की देखरेख करेंगे। इसके साथी सभासद विनय तिवारी, अतीश पासवान तांबेश्वर मंदिर अपने साथियों के साथ पहुंचकर तैयारी को अंतिम रूप दिया तो सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए जाने की भी व्यवस्था की गई है। सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक ने चैराहा चैराहों पर पुलिस व्यवस्था तैनात किए जाने के आदेश दिए हैं तो मंदिर परिसर में भी पुरुष कांस्टेबल के साथ महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है। तामेश्वर मंदिर के साथ ही तमाम अन्य शिवालयों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि लोग शांतिपूर्वक ढंग से महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक करके भगवान शंकर के दर्शन कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.