महिला दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा महिलाओं का किया गया सम्मान

बांदा। शुक्रवार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बांदा के तत्वाधान में महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन बांदा नगर क्षेत्र के गायत्री नगर लोहिया पुल कान्हा कुंज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बांदा मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० मीनाक्षी जी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रभारी मितेश कुमार ने की तथा कार्यक्रम आयोजक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्य शिवानी सिंह गौतम द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आई हुई समस्त महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा प्रमाण पत्र देकर तथा मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० मीनाक्षी ने कहा कि यह बहुत गौरव का विषय है कि एसोसिएशन के तत्वाधान में महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और समाज में ऐसे काफी क्षेत्र हैं जहां पर काफी पिछड़ापन है क्युकी वहां पर शिक्षा और जागरूकता का अभाव है, इसलिए हम सभी को सर्वप्रथम सिक्षित होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मितेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ महिलाओं को अपने अंदर आत्मविश्वास लाना भी बहुत जरूरी है और समाज की हर जरूरी चीज को जानने की और समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों कम नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं फिर चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट संस्थान या समाजसेवा या फिर राजनेता या अन्य कोई क्षेत्र का कार्य हो, हर जगह महिलाओं ने अपनी अलग पहचान आज समाज में बनाई है और यह बहुत ही गौरवपूर्ण विषय है। कार्यक्रम के आयोजक महेश प्रजापति ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन सभी महिलाओं का स्वागत और सम्मान करता है तथा महिलाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएं करता है, उन्होंने कहा कि महिलाओं का समाज में अमूल्य योगदान हमेशा से रहा है और महिलाओं के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है इसलिए सभी शिक्षित हो, जागरूक बने और अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दे। समाज को आप सभी के योगदान की बहुत आवश्यकता है। इस दौरान कार्यक्रम में सपना सिंह गौर, पार्वती गुप्ता, किरण सेठी, मंजू शर्मा, निशा शर्मा, प्रीति शाहू, हीरा गुप्ता, निशू गुप्ता, पुष्प कोटार्य, रंजन श्रीवास्तव, मालती दीक्षित, वंदना त्रिपाठी, रीना कश्यप, शोभा देवी, श्रुतिकीर्ति गुप्ता, अनीता चौहान, पिंकी प्रजापति, विनीता कौशल, अर्चना शुक्ला, सुलोचना तिवारी, सुनीता रावत, अंजना गुप्ता, डॉ० नंदिता चौहान, प्रतिभा सिंह, सरोजनी सिंह, मीना सिंह, सीपी गुप्ता, सुरेश कान्हा, सत्यम मिश्रा, आलोक प्रजापति, उपेंद्र कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.