निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का आयोजन

फतेहपुर। शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा ग्रह में निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मंे प्रमोद कुमार चंद्रौल की अध्यक्षता में निपुण विद्यालय सम्मान समारोह का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम मे जनपद के 244 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित जयचन्द पाण्डेय राधेश्याम दीक्षित, प्रवीण शुक्ल देवमई जय सिंह, आशीष कुमार, प्रणवीर सिंह, विजय द्विवेदी, अरविन्द कुमार, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, विवेक गुप्त, आशीष त्रिपाठी आलोक कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। देवमई विकास खण्ड के सर्वाधिक विद्यालय निपुण होने मे कुशल नेतृत्व देने वाले प्रवीण शुक्ल एवं विनय मिश्र डायट मेंटर को भी सम्मानित किया गया। इसी क्रम में रंगोली आदि में सदैव सहयोग करने वाली टीम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने निपुण विद्यालय के रूप में उभरे 244 विद्यालय को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सतत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन मीनू मिश्रा ने किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी, अरुण मिश्र, एमएल वर्मा, अखिलेश सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण विद्यालयों को सम्मानित किया गया है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर डाइट प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी, पंकज पांडेय, विजय त्रिपाठी भी मौजूद रहे तो कार्यक्रम का सफल संचालन मीनू सिंह ने किया। वही अतिथियों का स्वागत गीत प्रीति के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसको सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.