फतेहपुर। रविवार को खागा विधायक कृष्णा पासवान ने विधायक निधि योजनान्तर्गत नगर पंचायत खखरेरू में 13 रोडो का लोकार्पण किया। रोडो का उद्घाटन नन्दनपुरवाध्चचीड़ा में इन्द्रपाल के घर से पिताम्बर पासी के घर होते हुए किशन पाल के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य। नन्दनपुरवाध्चचीड़ा में सियान्बर पासी के घर से बनवारी के घर होते हुए किशन पाल के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य। गुलरियापरध्चचीड़ा में छेददू पासी के घर से छेद्दू कोरी के घर तक इण्टरलाकिंग रोड, गुलरियापरध्चचीड़ा में झल्लू पासी के घर से सुमन पासी के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य। नन्दनपुरवाध्चचैड़ा में देवनारायन के घर से ओमप्रकाश के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य। हरदासपुर सराफन में भारतीलाल के घर से आलोक सेन के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आरसीसी नाली का निर्माण कार्य। हरदासपुर सराफन में प्रमोद रैदास के घर से नकुल रैदास के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य। चचीड़ा में पप्पू यादव के घर से जयराम पासी के घर तक इण्टरलाकिंग रोड का निर्माण कार्य। चचीड़ा में पप्पू यादव के घर से तालाब तक आर सी.सी. नाली का निर्माण इण्टरलाकिंग रोड व आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य। हरदासपुर में मोहनलाल पासवान के घर से सघन बाजपेयी के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आर सी सी नाली का निर्माण कार्य। हरदासपुर सराफन में बब्लू पासवान के घर से लाला दुबे के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आर सी.सी नाली का निर्माण कार्य। दरियामऊ में कुन्नू सोनी के घर से शर्मा जी के घर तक इण्टरलाकिंग रोड व आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य। दरियामऊ में राकेश सिंह के घर से मेन रोड तक इण्टरलाकिंग रोड व आर.सी.सी नाली का निर्माण कार्य का शिलापट्ट खोलकर व उद्घाटन करते हुये कहा कि रोड बन जाने से ग्रामसभा कें लोगों को परेशानी नही उठानी पडेगी। उन्होने कहा कि विधायक निधि से वार्ड व ग्राम पंचायत में सीसी रोड व नाली निर्माण का कार्य कराया गया है। उन्होने कहा कि कि क्षेत्र का चर्तुमुखी विकास कराया जा रहा है। क्षेत्र की जनता को परेशानी न उठानी पड़े। विधायक कृष्णा पासवान द्वारा कराये जा रहें कार्यो को ग्रामीणों ने सराहनीय कदम बताया साथ ही माला-फूल से जोरदार स्वागत किया गया। चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केसरवानी ने कहा कि विकास कार्य प्रगति पर है क्षेत्र का विकास ही प्रमुख लक्ष्य है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्रीपाल पासवान, चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केसरवानी, शुभम ठाकुर मंडल महामंत्री, अनिल पटेल उपाध्यक्ष, संदीप केसरवानी, बबलू सिंह, गुड्डू केसरवानी कोमल मोदनवाल दीपक पासवान सुनील पासवान सुनील चैधरी गजाली मिर्जा नीरज मिश्रा धर्मेंद्र मौर्य कविता मिश्रा संदीप अग्रहरि आदित्य मिश्रा संदीप मोदनवाल हिमांशु त्रिपाठी राम विकास धर्मेंद्र सोनकर धीरेंद्र सिंह बड़कू बहादुर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।