तेज रफ्तार का कहर, हादसे में फॉर्च्यूनर सवार तीन की मौत, दो की गंभीर

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड़ जमालपुर गाँव के समीप तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। हादसे में फॉर्च्यूनर कार सवार तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। हादसा इतना भयानक था की फार्चुनर कार के परखचे उड़ गए। बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के आबुनगर मोहल्ला निवासी डॉ० मृत्युंजय सचान के 28 वर्षीय पुत्र मयंक सचान की इंगेजमेंट थी। समारोह मैं सामिल होने के बाद फॉर्च्यूनर कार लेकर पांचो दोस्त कहीं निकले थे। सुबह करीब 4:30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि कार सड़क हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी के परखचे उड़ चुके थे। गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि पहले एक पेड़ से टकराई फिर बिजली के पोल को गिराते हुए बगल में खंती में जा गिरी। हादसे में सदर कोतवाली क्षेत्र के आबुनगर मोहल्ला निवासी डॉ० मृत्युंजय सचान का 28 वर्षीय पुत्र मयंक सचान व कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास मोहल्ला निवासी सुरेश चंद्र सचान ( आयशर ट्रैक्टर एजेन्सी ) का 27 वर्षीय पुत्र गौरान सचान और राधा नगर थाना क्षेत्र के पीएसी गेट के समीप निवासी स्व. राम स्वरूप गुप्ता का 33 वर्षीय पुत्र शिवम गुप्ता ( इंजीनियर छत्तीसगढ़ में पोस्टिंग ) जो दोस्त के इंगेजमेंट में सामिल होने छुट्टी लेकर आया था। तीनो की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना के सदमे से मृतक शिवम गुप्ता की माँ पुष्पा गुप्ता की हालत खराब है उनका भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.