– 2014 से पहले रेल बजट में किसी स्टेशन पर रेल का ठहराव होने पर लोकसभा में जमकर तालियां बजती थी
इटावा। 85 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाओं सहित 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को आज हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ इटावा के न्यू इकदिल स्टेशन डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर न्यू इकदिल के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया एकदिल रेलवे स्टेशन लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदोरिया ने कहा कि डीएफसी कॉरिडोर बनने से व्यापार को तो पंख लगेंगे उन्होंने आगे कहा कि 600 करोड़ की लागत से सिग्नल एंड टेलीकॉम एवं रेलवे ट्रैक के न्यू एकदिल रेलवे स्टेशन भवन का निर्माण किया गया है डबल इंजन की सरकार ने रेलवे में अभूतपूर्व कार्य किया है उत्तर प्रदेश में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए वर्तमान में 19 18 13 करोड रुपए की 5811 से अधिक रेल परियोजना राज्य में प्रगति पर है इस वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को 19575 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है जिससे उत्तर प्रदेश में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी 2014 से पहले रेल बजट में इटावा स्टेशन पर एक रेलगाड़ी का ठहराव होता था तो उसके लिए लोकसभा में जमकर विपक्ष तालियां बजाता था आज अमृत भारत सहित कई बड़ी ट्रेन इटावा मैं रूकती है आसपास जुड़े पर्यटन पर भी रेलवे ने बहुत काम किया है इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी रामकुमार त्रिपाठी गौरव चैधरी गौरव राजपूत प्रेम नारायण त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख बसरेहर दिलीप यादव बबलू व्यापारी नेता एमपी सिंह तोमर पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चैबे अशोक चैहान विकास भदोरिया ओम रतन कश्यप सुशील सम्राट अनिल चैधरी रामनरेश नायक जबर सिंह पाल चंदन पोरवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।