नेपाली शराब व बाइक के साथ एक गिरफ्तार

बहराइच। 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चैकी निविया के द्वारा समय लगभग 12 .30 बजे, पार्थ सारथी रॉय, उप कमांडेंट के निर्देशन में नियमित संयुक्त गश्त निकाली गई जिसमे उ०प्र० पुलिस रुपईडीहा व सीमा चैकी निविया के कार्मिक शामिल रहे। गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 650/18 के समीप 100 मीटर भारत की ओर एक युवक नेपाल से भारत की तरफ मोटरसाइकिल पर लदी बोरी में कुछ सामान के साथ आते हुए देखा गया। गश्त दल को देखते ही युवको ने मोटरसाइकिल सहित सामान को जमीन पर फेक कर भागने की कोशिश की परन्तु गश्त दल द्वारा मौके पर युवक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक से भागने का कारण और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम राज कुमार सोनकर 40 वर्ष पिता छोटे लाल सोनकर, निवासी गिगरिया, प्रह्लाद गांव, रुपईडीहा बताया। युवक द्वारा बताया गया कि इस बोरी में करनाली सोफी 100 बोतल, एम्बीसन रसियन फ्लेवर 52 कुल 152 बोतल नेपाली शराब है जो नेपाल से सस्ते दामों में खरीद कर अपने गांव में बिक्री करने के लिए ले कर जा रहा हु। जिससे बिक्री के बदले कुछ पैसा मिल जाता है। बरामद 152 बोतल नेपाली शराब तथा मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त को सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत पुलिस थाना रुपईडीहा को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया। गश्ती दल में सामिल एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक सुजीत कुमार दास, मुख्य आरक्षी मंटू सिंह, गोविंदा गुरैन, आरक्षी यसवेंदर, पुस्कर झाखड़ ऊ.प्र. पुलिस के कार्मिक उप निरीक्षक जीतेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद यादव, मुख्य रूप से गश्ती दल में सामिल थे। 42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत द्वारा बताया गया कि भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध शराब की तस्करी की रोक थाम, विक्री, निष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है जिनके द्वारा 24 घंटे सीमा पर चैकसी बरती जा रही है। सीमावर्ती जनता से अपील की गई की इस प्रकार के मादक पदार्थो की अबैध गतिबिधियो में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सूचित करें ताकि अपने समाज व युवा पीढ़ी को खोखला होने से बचाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.