कौशांबी। समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के लिए नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को बीआरसी कड़ा के सभागार में प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा नीरज कुमार उमराव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागी नोडल शिक्षकों से कहा की यह प्रशिक्षण दिव्यांग बच्चों के शिक्षा और जीवन से जुड़ा है। इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मनोयोग से ग्रहण करें। जिससे इसका सदुपयोग उनकी कक्षा शिक्षण में दिव्यांग बच्चों के बीच आ रही बाधाओं को आसानी से दूर करने का प्रयास करें। इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों को श्रेणी में ला सकते है। प्रशिक्षण में संदर्भदाता पुष्पेंद्र द्विवेदी ने दिव्यांग बच्चों के शिक्षण हेतु प्रविधियों, कक्षाकक्ष प्रबंधन, पाठ्य सहगामी क्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रशिक्षण में स्पेशल एजुकेटर नीता मिश्रा, चंद्रप्रकाश एवं एआरपी प्रभाकर मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया।
Prev Post