लाभार्थियों को केन्द्रीय राज्य मंत्री ने बांटे बैग

फतेहपुर। राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास, भारत सरकार साध्वीं निरंजन ज्योति द्वारा जनपद फतेहपुर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में शासन से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 10 किग्रा० के कैरी बैग का निःशुल्क वितरण कार्यकम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यकम में केन्द्रीय मंत्री द्वारा पात्र गृहस्थी योजना एवं अन्त्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को बैग का वितरण किया गया तथा उनके द्वारा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया, कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 01.01.2024 से अगामी 05 वर्ष तक भारत सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। जिसका समस्त व्यय का वहन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 से आच्छादित सभी लाभार्थियों को इस लाभा से लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर आशीष मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, डॉ० अविनाश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), प्रभाकर त्रिपाठी उपजिलाधिकारी सदर, अभय सिंह जिला पूर्ति अधिकारी, अमरेन्द्र त्रिवेदी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, उमेश शुक्ल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष उमेश निर्माेही सहित आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.