अमर देहदानी के परिवार से मिलीं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, दी श्रद्धांजलि

-बोंली देहदान सबसे बडा पुण्य का कार्य, मेडिकल छात्र छात्राओं के शोध के लिये सराहनीय योगदान

फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता के पिता अमर देहदानी देवेंद्र प्रसाद गुप्ता अवकाश प्राप्त अध्यापक का निधन 24 फरवरी को हो गया था जिनका पार्थिव शरीर कन्नौज मेडिकल कालेज को परिवार के लोगों ने समर्पित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शोक संतृप्त परिवार से मिलने उनके आवास चैक पहुंची और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाते हुये पूज्य पिता जी और विनोद जी की पत्नी ममता गुप्ता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साध्वी ने उनके इस ऐतिहासिक कदम को बहुत ही सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह परिवार बहुत ही स्वागत योग्य है। जिस परिवार के तीन सदस्यों का देहदान मेडिकल कालेज को हुआ है। इसके पूर्व सन 2007 में इनकी पूज्य माता जी तपेश्वरी देवी एवं बहन उषा गुप्ता का पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज को समर्पित किया गया था। उन्होंने कहा कि समाज में जो रूढवादिता है उसको दूर करते हुये देहदान के लिये अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिये जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चिकित्सकों को शोध में सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महर्षि दधिची ने अपने शरीर की हडिडयों को गांडीय धनुष के लिये समर्पित कर दिया था इसी प्रकार विनोद जी के परिवार ने अपने परिवारी जनों के पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज को शोध के लिये सौंप कर बहुत बडा त्याग किया है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, दिनेश खलीफा, राम प्रकाश गुप्ता, अरूण जायसवाल एडवोकेट, शैलेंद्र शरन सिंपल, संजय मोदनवाल, रज्जन गुप्ता, नैंसी गुप्ता, गीता गुप्ता, मधु गुप्ता, शशि गुप्ता, सानवी गुप्ता, आशीष गुप्ता, गुडडू मोदनवाल, अमित गुप्ता, सुशील गुप्ता, राधेश्याम हयारण, संजय गुप्ता, विनोद मोदनवाल, संजय रस्तोेगी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.