किरतपुर/बिजनौर। रमजानुल मुबारक का चांद नजर आ गया है और दो रोजे की मुकम्मल हो गए हैं। विशेष नमाज तरावीह पढ़ने वाले नमाजियो से मस्जिदे भी भर रही हैं। इसके अलावा अनेक घरो मस्जिदो व मदरसो में छ रोजा व दस रोजा शबीना शुरू हो जाता है। मुकद्दस रमजान की आमद पर मुस्लिमो ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। बच्चों में विशेष उत्साह नजर आया। इस मौके पर सहरी में खाए जाने वाले विशेष व्यंजन खजला फेनी, शीरमाल, रस, बटर, डबल रोटी आदि के फड़ जगह-जगह लग गए जहाँ पर सारा दिन खरीदारो की भीड़ लगी रही। रमजान को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के अनेक मोहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में कोई कोताही न बरती जाए तथा पालिका द्वारा दी जाने वाली पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं। रमजानुल मुबारक में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी तादाद में इबादत में लगे रहते हैं। जिससे माहौल पुरनूर नजर आता है। रमजान को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहता है।