फिरोजाबाद। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. निशा अस्थाना के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत राष्ट्रीय श्रमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कैंपस एंबेसडर राजेश कुमार और ईएलसी क्लब के सदस्य को जागरूक करके ईएलसी की गतिविधियों, आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। युवा वोटरो का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को चुनाव आयोग गंभीर है। कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र यादव ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को निर्वाचन साक्षरता क्लब से जोड़ने के लिए जो पहल निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्रा इस क्लब के सदस्य होंगे। कार्यशाला में ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, प्रधानाचार्य उमेश चंद्र यादव, राजकुमार उपाध्याय, भूरी सिंह, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।