कौशाम्बी। सिराथू के प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में शिक्षिका शालिनी सिंह द्वारा बच्चों के साथ नो स्मोकिंग डे मनाते हुए बच्चों के सामने एक झांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें एक स्मोकिंग करते हुए व्यक्ति के परिवार को दिखाया गया, जिसमें मां अपने बच्चों को पकड़ रही है और बच्चा अपने पिता को पकड़ने का प्रयास कर रहा है पिता तंबाकू व सिगरेट के सेवन से कैंसर ग्रसित हो गया ओर मृत्यु को गले लगाते हुए दिखाया जा रहा है। बच्चों को समझाते हुए पोस्टर बनाएं तथा बच्चों को समझाया कि धूम्रपान निषेध दिवस या नो स्मोकिंग डेरू हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। कई लोगों की धूम्रपान करने की आदत होती है, इससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरे होते हैं। धूम्रपान करने से अक्सर फेफड़ों का कैंसर होता है।वह अपने अभिभावको को भी तंबाकू और सिगरेट आदि का सेवन करने से रोके बच्चों ने आश्वासन दिया कि हम जरूर अपने घर में कहेंगे इस तरह से नो स्मोकिंग डे मनाया गया।