राजस्व टीम पर हमला, 16 नामजद व 10 अज्ञात पर मुकदमा

बकेवर, फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के रामपुर बकेवर गाँव में अबैध कब्जे की शिकायत पर कब्जा मुक्त कराने पहुँचे लेखपाल से उग्र ग्रामीणों ने अभद्रता करते हुए मारपीट किया। जिसकी शिकायत हल्का लेखपाल कुलदीप पुत्र हरीश ने बकेवर थाने में तहरीर देकर की। लेखपाल की तहरीर पर 16 लोगों को नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 332, 336, 353, 427, 506, सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 व 3 में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके पहले बकेवर पुलिस द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में न्यायालय में पेश किया गया है। लेखपाल कुलदीप ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस बल के साथ दो नायब तहसीलदार क्रमशः अमरेश कुमार व रवी कुमार राजस्व निरीक्षक शिव राम के साथ रामपुर गांव गया था। राजस्व गाँव रामपुर के गाटा संख्या 73 रकवा 0.0320 हेक्टेयर घूर गड्ढों की भूमि पर जगतपाल ने टीन शेड डाल कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जिसका सीमांकन एक दिन पूर्व राजस्व टीम ने किया था जिसका कब्जा हटवाने गया था। मौके पर मौजूद रामपुर गाँव के ही राहुल पुत्र रामकिशन, माया देवी पत्नी जगतपाल, रामकिशोर पुत्र होरीलाल, रविशंकर पुत्र पप्पू, पप्पू पुत्र होरीलाल, जगतपाल पुत्र होरीलाल, अमर सिंह पुत्र इंद्रपाल, विक्रम सिंह पुत्र जगतपाल, ,ननकी पत्नी अमर सिंह, प्रियंका पत्नी विक्रम सिंह,संत लाल पुत्र पंथू, राम बाबू पुत्र शिव राम, नितिन कुमार पुत्र हरीकेशन, लालबहादुर पुत्र पप्पू, हरीकेशन पुत्र जंगबहादुर, आत्मा राम गुप्ता पुत्र बाबुल व विक्रम सिंह पुत्र जगतपाल सहित 16 व्यक्तियों ने अपने 10 अज्ञात लोगो के साथ मिलकर सरकारी गाड़ी, राजस्व व पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। राहुल पुत्र रामकिशोर ग्राइन्डर मशीन लेकर आया और बोला कि लेखपाल को काट डालूंगा और लपटाझोटी कर उसके कपड़े फाड़ दिए। मौका पाकर वह अपनी टीम के साथ मौके से भागकर थाने पहुँचा। ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिलाओं ने लेखपाल के साथ सामूहिक रूप से हमला कर मारपीट किया है। मालूम हो कि घटना के एक दिन पूर्व 12 मार्च को उच्चाधिकारियों के आदेश पर खाद के गड्ढों में हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार अमरेश कुमार, राजस्व निरीक्षक शिवराम, लेखपाल कुलदीप, राजेश व अनुराग बाजपेयी ने मौके की पैमाईश करके सीमांकन किया था कुछ भाग का अतिक्रमण हटवाया था शेष अतिक्रमण को गत दिवस 13 मार्च को को पुनः जब राजस्व टीम गई तो ग्रामीणों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस संदर्भ में बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के मुताबिक 16 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.