खागा, फतेहपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत को विजयीपुर ब्लाक के बच्चो की दो बसों को उपजिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार कि ब्लाक स्तर पर विवज प्रतियोगिता के माध्यम से उत्कृष्ठ चयनित 100 बच्चों का एक्सपोजर विजिट किया जाना था, खण्ड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया की एक्सपोजर विजिट के लिए बच्चों को प्रयागराज में आनन्द भवन, तारामंडल, अमर शहीद चंद्र शेखर पार्क एवं प्रयागराज संग्रहालय का शैक्षिक भ्रमण कराया गया बच्चे भ्रमण करते हुए चहक उठे और उन्होंने विज्ञान के प्रति अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। एआरपी नवल किशोर वर्मा द्वारा बताया गया की बच्चों को बस में ही रास्ते में फल, बिस्कुट, चिप्स आदि वितरण किया गया, बच्चे रस्तेभर आनंदित रहे साथ में उनोहने, ट्रैफिक सिग्नल, यातायात नियमों की जानकारी भी हासिल की और सभी बच्चो में एकरूपता बनी रहे इस हेतु टोपी और टी शर्ट भी दी गई जिससे बच्चो में अनुशासन की भावना जागृत हो सके। सभी बच्चों ने तारामंडल देखते हुए ब्रह्मांड की विभिन्न गतिविधियों की समझ जानी और संग्रहालय से ऐतिहासिक वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की। सभी बच्चे खुश और उत्साहित थे एक्सपोजर विजिट में सहयोग के लिए सम्बंधित विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहें जिसमें प्रीती सिंह, रुमा देवी, रेखा सिंह के अतिरिक्त नोडल संकुल दिनेश सिंह, ब्रजेंद्र शर्मा प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित रहे, बच्चों को भ्रमण के पश्चात लंच पैकेट दिए गए । सभी बच्चो ने शैक्षिक भ्रमण का आनंद उठाया।