संयुक्त टीम ने कायाकल्प से संबंधित सीएचसी का किया निरीक्षण

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 3 वर्षों से लगातार चिकित्सा अधीक्षक की सही कार्य शैलियों के चलते कायाकल्प अवार्ड में अपना सही स्थान बना चुकी है। इसी कायाकल्प की सही जांच परख हेतु 2024 कायाकल्प में चयनित अधिकारियों ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जहानाबाद पहुंचकर बारीकी से अस्पताल भवन व विभिन्न कक्षो सहित परिसर में साफ सफाई का विशेष रूप से निगरानी करते हुए रिपोर्ट तैयार की तथा चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना करते हुए नजर आए। कायाकल्प जांच टीम में डा० फिरोज अहमद (एच क्यू एम डॉक्टर राम मनोहर लोहिया फीमेल हॉस्पिटल फर्रुखाबाद), डॉ० तरन्नुम सिद्दीकी (डिविजनल कंसलटेंट क्यू ए बांदा), डा० कैफ व डा० एहतराम आदि की संयुक्त टीम में सीएचसी में भ्रमण करते हुए औषधि कक्ष, प्रसव कक्ष, पिकू वार्ड, चिकित्साधिकारी कक्ष, एक्स्ररे कक्ष, पैथोलॉजी सेंटर एवं वार्डों का बारीकी से साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा गुणवत्ता की परख करते हुए अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डन एवं किचन को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक की तारीफ की। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश वर्मा, डॉक्टर डीडी वर्मा, डॉक्टर जे जे उमराव, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर शैलेंद्र, निशा सचान स्टाप नर्स, प्रियंका राय स्टाप नर्स सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.