आचार संहिता लागू होते ही अधिकारियों ने हटाना शुरू किया पोस्टर बैनर

खागा, फतेहपुर। लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होते ही सरकार के दिशा-निर्देश पर आचार संहिता को लेकर सक्षम अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से नगर पंचायत क्षेत्रों में लगे चुनाव प्रचार हेतु बिजली के खम्भों में लगे पोस्टर बैनरो को हटवाना शुरू कर दिया। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता से सम्बंधित आदेशों के तहत चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही शासकीय सम्पत्तियो से खागा कस्बे में बिजली के खम्भों में लगे पोस्टर ,बैनरो को तहसीलदार जगदीश सिंह व अधिशाषी अधिकारी देवहुती पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों ने बिजली के खम्भों में टंगे पोस्टरों को हटवाने का कार्य शुरू कर दिया। वही अधिकारियों ने बताया कि शासकीय सम्पत्तियो पर टंगे समस्त प्रचार सामग्री पोस्टर, बैनर, पैम्फलेट हटाने जाने है।जिनकी शुरुआत का कार्य शुरू करा दिया गया है। और इन्होंने बताया कि समस्त लोक सम्पत्तियो जैसे बस स्टैंड, सड़क, सार्वजनिक चैराहों, बिजली के खम्भों, अन्डरपास सभी सभी स्थानों से हटवाए जा रहें हैं। तथा इन्होंने बताया कि निजी सम्पत्ति पर चुनाव प्रचार सम्बन्धी निर्देश भी जारी हुए हैं।जिनके अनुपालन हेतु जानकारियां दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.