बकेवर, फतेहपुर। क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित रासलीला में शनिवार की रात कलाकारों ने श्रीकृष्ण के जन्म का सजीव मंचन किया। जिसको देखकर श्रद्धालु हर्षित हो उठे, वृंदावन से आए कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति ने माहौल को आनंदित बनाए रखा। श्रीकृष्ण जन्म के अलावा कलाकारों ने पूतना वध का भी मंचन सुंदर ढंग से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आरती से हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूजन-अर्चन की। इसके बाद कलाकारों ने मंचन करते हुए दिखाया कि भगवान के जन्म के समय सोए पहरेदारों का फायदा उठाकर वासुदेव कृष्ण को नंद के घर पहुंचाते हैं और वहां जन्मी कन्या को लेकर वापस जेल आते हैं। जैसे ही कंस कन्या को भूमि पर पटकना चाहता है वह हाथ से छूट जाती है और कहती है, हे कंस तुमको मारने वाला गोकुल में पैदा हो चुका है। उधर नंद के घर जब भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उल्लास था तो ब्रज में नंद के घर जमकर खुशियां मनाई गईं। मंचन की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को शुरू से अंत तक पंडाल में रोके रखा। बृंदावन से आए कलाकारों ने कंस के अत्याचार से ग्रसित जनता का बड़ा ही मार्मिक वर्णन पेश किया। इस दौरान कृष्ण जन्म प्रसंग में सजी राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी आकर्षक का केन्द्र रही। मंचन के दौरान बृन्दावन की रासलीला के अनिल तिवारी, दिनेश चंद्र मिश्र, उमेश तिवारी, संतोष कुमार शुक्ल पूर्व प्रधान, राजकमल कुशवाहा, कमलेश पासवान, श्रीचन्द्र कुशवाहा, खेमराज कुशवाहा, मोहनलाल कुशवाहा, कमलेश कुमार गुप्ता, सुनील शुक्ल सहित सैकड़ों श्रद्धलु उपस्थित रहे।