ओमघाट में हुआ मलेशिया से आये दल का सम्मान

फतेहपुर। रविवार को ओम घाट में मलेशिया और भारत के बीच मैत्री सम्बन्ध प्रगाढ़ करने हेतु प्रदीप कुकरेजा के नेतृत्व मे एक 10 सदस्यों का दल पहुंचा जिनका स्वामी विज्ञानानंद के मार्गदर्शनानुसार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग द्वारा बैज अलंकृत, माल्यार्पण, जय श्री राम अंगवस्त्र व तुलसी की माला भेंटकर सम्मानित करते हुए स्वागत किया गया। समूह के सदस्यों द्वारा मलेशिया मे रह रहे सभी हिंदुओं को आपस मे संगठित कर हिंदुत्व व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। मलेशिया एक मुस्लिम देश है फिर भी आपसी सौहार्द और भाईचारा को बनाते हुये वहाँ पर 29 गुरुकुलों की स्थापना की है। इसके अतिरिक्त दक्षिणअफ्रीका मे भी गुरुकुल की स्थापना किया है। अयोध्या मे भी भविष्य मे हाईटेक गुरुकुल की स्थापना की सम्भावना की सम्भावना तलाश की जा रही है। यह यात्रा 8 मार्च को कोलकाता से आरम्भ हुई थी जो गया, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, ओमघाट फतेहपुर, खजुराहो, मथुरा, ऋषिकेश, हरिद्वार, दिल्ली होते हुये मुंबई मे समाप्त होगी। सभी विशिष्टजनों ने स्वामी विज्ञानानंद की उपस्थिति में गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से भी संवाद किया व बहुत प्रभावित हुए। साथ ही डॉ0 अनुराग द्वारा भृगु वेद विद्यालय में अध्ययनरत 43 बच्चों, संतो व अध्यापकों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथि डॉ0 अनुराग द्वारा किये गए सम्मान से अभिभूत होकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मोहन सिंह परमार्थ निकेतन, आचार्य श्रीराम व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार, संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.