फतेहपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 तक) एवं दस्तक अभियान (10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक) की बैठक मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बाल विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, शिक्षा, नगर निगम, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण, चिकित्सा शिक्षा को जो दायित्व सौंपे गए है आपस में समन्वय बनाते हुए टीम भावना के साथ अभियान को सफल बनाए। साथ ही किये गए कार्याे का सूचना विभाग के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी कराये। अभियान का मैक्रोप्लान बना ले, साथ ही ब्लॉक एवं तहसील स्तर की बैठक कराकर रिपोर्ट से अवगत कराए तथा प्रशिक्षण भी कराने के निर्देश सम्बन्धितो को दिये। विशेष संचारी रोग नियंत्रण के लिए महिला चिकित्सालय परिसर में संक्रमण रोग नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर-05180-221410 में प्राप्त शिकायतो का नियमानुसार कार्यवाही करके निस्तारण किया जायेगा। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी/संक्रामक रोग ऐसे रोग है जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वास्थ्य व्यक्ति में दूषित भोजन, जल के प्रयोग से तथा कीटों, जानवरों आदि के सम्पर्क में आने से फैलते है। ये विभिन्न रोगजनित कारकों जैसे-प्रोटोजोआ, कवक, जीवाणु, विषाणु इत्यदि होते हैं। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 इस्तियाक अहमद, सीएमएस पुरुष, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 सुजाता ठाकुर, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।