फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति उ.प्र. के द्वारा गड़रियनपुरवा गांव के अतिनिर्धन परिवार के बच्चों के बीच पहुंचकर।होली संबंधित रंग, अबीर, मुखौटा, बिस्कुट आदि का वितरण किया।होली के पर्व को लेकर तमाम लोगों में उत्साह है। इन सबके बीच तब ऐसा भी है।जिसका हर त्योहार एक आम दिन की तरह होता है। गरीब और वंचित परिवार के बच्चे हर दिन एक आस भरी निगाह से चढ़ते सूरज की तरफ से देखते हैं। त्यौहार पर उनकी भी ख्वाहिश होती है कि वो नए कपड़े पहने और उन तमाम बच्चों की तरह जो रंग खेल रहे हैं।उनकी तरह वो भी इंजॉय कर सकें।आज ऐसे ही गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को होली का सामान देकर उनकी खुशियां दोगुना करने का काम समिति के द्वारा किया गया है। समिति के द्वारा विशेष त्योहारों पर पिछले कई वर्षों से त्योहारों के पूर्व ही त्योहारों से वंचित निर्धन परिवार को एवं उनके बच्चों को होली त्योहार संबंधित अन्य खाद्य व उपयोगी सामग्री बांटने का कार्य लगातार करती चली आ रही है।जिस क्रम में आज होली पर्व को मद्देनजर रखते हुए यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। आपके आसपास भी ऐसे निर्धन जरूरतमंद परिवार है। तो उन्हें त्योहार संबंधित सामग्री बांटने का कार्य करें।अपनी त्यौहार की खुशियों में उन्हें भी शामिल करें। इस अवसर पर समिति के संस्थापक कुमार शेखर, नरेश गुप्ता, आचार्य राम नारायण, कार्तिक कुमार, रामेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, मनीष केसरवानी, दिलीप यादव, आदि सहयोगी रहे।