फतेहपुर। जनपद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार आबकारी क्षेत्र – 03 बिन्दकी ने टीम के साथ थाना जहानाबाद पहुंच थानाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार द्विवेदी की अगुवाई में अन्य पुलिस बल के साथ 20 मार्च 2024 दिन बुधवार को थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा नोनारा में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर दबिश देते हुए शराब कारोबारियों में हलचल मचा दी। थानाध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दबिश दौरान एक अभियुक्ता रज्जो उर्फ रात्रिरानी पत्नी लल्लू उर्फ राजकुमार 48 वर्ष मौके से फरार और केशा पत्नी स्व० सोनेलाल गिहार निवासीगण ग्राम कंजरन डेरा मजरे नोनारा थाना जहानाबाद फतेहपुर की गिरफ्तारी की । शराब कारोबार में संलिप्त अन्य मौके से फरार हो गए। दबिश दौरान संयुक्त टीम ने दो लोगों के यहां से दो जरीकेन से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ 4.5 कुंतल अधबने लहन को मौके पर नष्ट किया और शराब बनाने के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों को जप्त किया। स्थानीय टीम ने अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60(2) के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की है। संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह यादव, उप निरीक्षक प्रेम नारायण सिंह, कमलेश कुमार, महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी एवं अर्चना यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। आबकारी निरीक्षक बिंदकी मनोज कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण की सूचना पर जहानाबाद थाना क्षेत्र से कंजरन डेरा मजरे नोनारा में थाना क्षेत्रीय पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ दबिश देते हुए अधबने लहन को नष्ट किया गया तथा दो पर कार्रवाई की गई है।