मिट्टी डालकर सड़क की ऊँचाई करने की डीएम से शिकायत

-ऊंचाई करने से लोगो के घरों में घुसेगा नाली का गन्दा पानी

फतेहपुर। चुनावी रंजिश के चलते प्रधान व जेई ने बनी सड़क पर मिट्टी डालकर सड़क को अधिक ऊँचा कर दिया। जिससे लोगो के घरों में नाली का गन्दा पानी घुस रहा हैं। मामले की पीड़ित ने सीएम पोर्टल और डीएम से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की हैं। जहानाबाद थाना क्षेत्र के चांदीपुर निवासी अमर सिंह यादव और सुनील ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव में एक पीडब्लूडी रोड बंथरा से होते हुए चंदीपुर सैठी तक बनी हुई है। गांव के राजन के दरवाजे से सूरज बली के दरवाजे तक आरसीसी रोड बनी हुई है इसके आगे दक्षिण की ओर डामर रोड थी। चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान व जेई ने सड़क पर पचासो ट्राली मिट्टी डलवा कर ऊँचा करवा दिया हैं। और पूर्व में बनी उत्तर की सड़क की ओर ढाल बना रहे हैं। जिससे उनके घरों में नाली का पानी घुस जायेगा और बिमारी फ़ैलगी। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि प्रधान उन लोगो को हमेशा परेशान करते रहते हैं। जिससे वह और उनका परिवार पलायन करने को मजबूर हो गया हैं। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि मामले की जांच कराते हुए सड़क का निर्मल सही ढंग से करवाया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.