-आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, व्यापारियों ने बंद रखी दुकाने
फतेहपुर। लेनदेन को लेकर सराफा व्यवसाई को सर कलम करने की धमकी देने के मामले में बुधवार को सराफा व्यवसाइयो ने अपनी अपनी दुकाने बंद रखी और एसपी से मिलकर कड़ी कार्यवाई की मांग की हैं। सराफा व्यापारियों ने एसपी को बताया की मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी सुलह समझौते का दबाव बना रहें हैं। सुलह न करने पर धमकी दें रहें हैं। मामले में एसपी ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। बताते चलें कि शहर के चैक स्थित सर्राफा व्यापारी आनंद स्वरूप रस्तोगी को बीते दिनों लेनदेन को लेकर आबूनगर निवासी नौशाद और अल्ताफ ने सिर कलम करने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन आरोपी सराफा व्यापारी पर सुलह का दबाव बना रहें हैं। इसके विरोध में सर्राफा व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर दी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों के साथ पहुंचे सनातन धर्म रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शुभम रस्तोगी ने कहा कि एक वर्ग विशेष द्वारा सर कलम करने की धमकी देकर हिंदुओं को डराने का काम किया जा रहा है जो की बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को वह प्रादेशिक स्तर पर बात करेंगे। हिंदू की सुरक्षा को लेकर वह कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई नहीं की तो सर्राफा व्यापारी हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर पप्पन रस्तोगी, मोनू रस्तोगी, ब्रजेश सोनी, आनंद स्वरूप रस्तोगी, हरिओम रस्तोगी, समेत सैकड़ो सर्राफा व्यवसाई मौजूद रहे।