स्टेरिंग फेल होकर ट्रक खंती में कूदा, कड़ी मशक्कत से चालक को निकाला गया बाहर, एक की मौत एक गम्भीर

फ़तेहपुर । गाजीपुर थानां क्षेत्र के बबेरू रोड पर सुकेती गाँव के समीप ट्रक की स्टेरिंग अचानक फेल हो गई जिससे ट्रक खंती में कूद गया। ट्रक में सवार चालक ट्रक में फस गए। कड़ी मसक्कत के बाद उनको बाहर निकाला गया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल ही गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस घायल को अस्पताल रवाना कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के फरीदपुर थानां क्षेत्र के गौशपुर गाँव निवासी बन्ने का 25 वर्षीय पुत्र शारुख व गाँव निवासी बशीर अहमद का 22 वर्षीय पुत्र दानिश दोनो ट्रैक ड्राइवर है। दोनो बरेली से ट्रक में भाड़ा लादकर सतना जा रहे थे। जब उनका ट्रक बबेरू रोड पर सुकेती गाँव के समीप पहुंचा तभी अचानक ट्रक की स्टेरिंग फेल हो गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर खंती में कूद गया। हादशे में दोनो ट्रक ड्राइवर ट्रक में ही फस गए घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक में फसे ड्राइवरों को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकल वाया। जिसमे ड्राइवर शारुख की मौत हो गई जबकि दानिश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरन्त सरकारी 108 एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही अस्पताल में घायल ड्राइवर दानिश ने बताया हम और हमारा साथी ड्राइवर शारुख बरेली से ट्रक में फिटकरी लादकर सतना जा रहे थे। जब गाजीपुर थानां क्षेत्र के बबेरू रोड़ पर सुकेती गाँव के समीप पहुंचे तभी ट्रक की स्टेरिंग फेल होकर ट्रक खंती में कूद गया। हम लोग ट्रक में फस गए और डेढ़ घंटे उसी में फसे रहे। मौके पर पहुँची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से हम लोगो को बाहर निकल वाया। जिसमें हमारे साथी ड्राइवर शारुख की मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.