फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति के सदस्य आबूनगर पुलिस चैकी के पीछे खलील नगर के बस्ती में बच्चों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने बस्तियों में रहने वाले बच्चों को एकत्रित किया और उन्हें होली के रंग, पिचकारी, मुखौटे, गुलाल व अन्य सामग्री वितरित की। बच्चे होली के रंग और पिचकारियां पाकर खुश हुए तो उनके अभिभावकों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी। अब इन गरीब परिवारों के बच्चे भी औरों की तरह होली का पर्व धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मना सकेंगे। गरीब परिवारों के बच्चे भी होली के पर्व का भरपूर आनंद ले सकें।और औरों की तरह होली के रंगों में सराबोर हो सकें। समिति के सदस्यों ने कहा कि हम जब ऐसे बच्चे जिनके लिए यह त्योहार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उत्साह पूर्वक मनाना दूर की कोड़ी साबित होता है,उन्हें अगर हम खुशियां दे पाए तो मन प्रसन्नता से भर जाता है। समिति के कुमार शेखर की अपील है कि आपके आस पास भी ऐसे निर्धन परिवार हैं, तो उन्हें त्योहार संबंधित सामग्री बांटने का कार्य करें अपनी खुशियों में उन्हें भी शामिल करें। इस दौरान समिति के संस्थापक कुमार शेखर, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विद्यार्थी परिषद सागर वाल्मीकि, नरेश गुप्ता, रामेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, मनीष केसरवानी, यतीश रायजदा आदि सहयोगी रहे।