फतेहपुर। अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के चुनाव के लिए अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए किए गए सभी 6 नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए हालांकि अन्य पदों के लिए पांच नामांकन पत्रों में मामूली मानवीय भूल मिली जिस पर चुनाव संचालक समिति द्वारा पुनर्विचार किया जाएगा। अगले दिन नामांकन पत्रों की वापसी का दिन है जिसके बाद मुकाबला की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। बताते चले की अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के अध्यक्ष पद के लिए जगनाथ सिंह, रमाशंकर शुक्ल तथा महेंद्र पाल यादव ने नामांकन किया था। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जात में तीनों उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए कैलाश चंद्र पटेल, राजकमल व बृजेश कुमार द्वारा नामांकन पत्र भरे गए थे। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच में महामंत्री पद के सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पूरी तरह से सही मिले। इस मामले में मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट रमाकांत तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ सदस्य के दो पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों में मामूली कभी मिली है। नामांकन पत्र भरने वालों ने इसे मानवीय भूल मानी है जिसको देखते हुए शुक्रवार को पांचो नामांकन पत्र में चुनाव समिति के द्वारा पुनर्विचार किया जाएगा उन्होंने बताया कि बाकी सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं अध्यक्ष व महामंत्री पद को छोड़कर बाकी पदों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध होने की उम्मीद है बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी का दिन है यदि अध्यक्ष और महामंत्री के उम्मीदवार में से कोई अपना नाम वापस लेता है तो इसके बाद दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी बताते चले कि अधिवक्ता संघ का चुनाव 2 अप्रैल को होगा उसी दिन मतदान होगा और उसी दिन शाम को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएंगे इसके बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए विजेताओं की घोषणा हो जाएगी बताते चले कि मतदान में कुल 226 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट रमाकांत तिवारी के अलावा चुनाव अधिकारी रामकरण सिंह चैहान गंगाराम सोनकर रामकिशोर वर्मा रामनरेश भारत सिंह आनंद शंकर वर्मा रमेश चंद्र गुप्ता