अधिकारियों द्वारा प्रचार प्रसार एवं पोस्टर बैनर हटाना हुआ सफल

खागा, फतेहपुर। लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होते ही सरकार के दिशा-निर्देश पर आचार संहिता को लेकर सक्षम अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से नगर पंचायत क्षेत्रों में लगे चुनाव प्रचार हेतु बिजली के खम्भों में लगे पोस्टर बैनरो को हटवाना हुआ सफल आगामी लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता से सम्बंधित आदेशों के तहत चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही शासकीय सम्पत्तियो से खागा कस्बे में बिजली के खम्भों में लगे पोस्टर, बैनरो को उपजिलाअधिकारी अतुल कुमार गंगवार व तहसीलदार जगदीश सिंह के नेतृत्व में बिजली के खम्भों में टंगे पोस्टरों को हटाए गए एवं तहसील परिसर के में भ्रमण कर पोस्टर बैनर हट जाने का निरीक्षण करते रहे। वही अधिकारियों ने बताया कि शासकीय सम्पत्तियो पर टंगे समस्त प्रचार सामग्री पोस्टर, बैनर, पैम्पलेट हटा दिये गये, और इन्होंने बताया कि समस्त लोक सम्पत्तियो जैसे बस स्टैंड, सड़क, सार्वजनिक चैराहों,बिजली के खम्भों, अन्डरपास सभी सभी स्थानों से हटवा दिए गए हैं। तथा इन्होंने बताया कि निजी सम्पत्ति पर चुनाव प्रचार सम्बन्धी निर्देश भी जारी हुए हैं।जिनके अनुपालन हेतु जानकारियां दी जा रही है। इस मौके पर उपजिलाअधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित तहसील परिसर स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.