गैर इरादतन हत्या का आरोपी चैबीस घंटे में गिरफ्तार

– मृतक ने हत्यारोपी के साथ किया था कुकर्म
– घटनास्थल पर मिली शराब की बोतल के क्यूआर कोड व चप्पल से मिला सुराग
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी उदय शंकर सिंह व साथ में सीओ थरियांव।
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव के जंगल में ईंट से चोट पहुंचाकर की गई युवक की हत्या के मामले का पर्दा पुलिस ने चैबीस घंटे के भीतर उठाते हुए गैर इरादतन हत्या के आरोपी को शनिवार को ग्राम पधारा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया था कि मृतक ने उसके साथ कुकर्म किया था। जिसके चलते उसने पास में पड़े ईंट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया था। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 22 मार्च को बकेवर थाने मंे सूचना मिली कि ग्राम हरदासपुर (गंगरावल) निवासी रज्जन लाल पुत्र महाराज कुशवाहा निवासी ग्राम हरदासपुर (गंगरावल) का छोटा भाई श्रीचन्द्र कुशवाहा पुत्र महाराज 45 वर्ष शाम सात बजे अपनी मोटर साइकिल पैशन प्रो नं यूपी-71वाई/4602 से घूमने निकला था। जिसे अज्ञात व्यक्ति ने खेत के पास मुंह व सिर पर चोट पहुंचाकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। परिवारीजन उसे हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज हेतु ले गये जहां डाक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाने पर मुकदमा पंजीकृत हुआ और विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त इशू उर्फ छोटे पुत्र नरेश रैदास निवासी लछनियन पुरवा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर को पधारा मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशादेही पर मृतक की मोटर साइकिल, मृतक की चप्पल व आलाकत्ल (ईंट) भी बरामद कर ली। एसपी ने बताया कि अभियुक्त इशू उर्फ छोटे शराब पीने का आदी है। 21 मार्च को इशू उर्फ छोटू व मृतक श्रीचन्द्र कुशवाहा ने एक साथ मृतक के खेत पर शराब पी थी। शराब पीने के उपरांत मृतक श्रीचन्द्र कुशवाहा ने अभियुक्त इशू उर्फ छोटे के साथ कुकर्म किया था। जिसके चलते इशू ने घटनास्थल पर पड़े ईट से मृतक के मुंह व सिर पर प्रहार कर घटना को अंजाम दिया था। घटनास्थल पर पड़ी शराब की बोतल के क्यूआर कोड को सर्च करने पर यह बात प्रकाश में आई कि शराब देशी शराब ठेका जोगापुर थाना बिंदकी से खरीदी थी। अभियुक्त ने घटना कारित करने के बाद मृतक श्रीचन्द्र कुशवाहा की भूलवश दाहिने पैर की चप्पल पहन कर व अपने दाहिने पैर का चप्पल घटनास्थल पर छोड़कर मृतक की मोटरसाइकिल लेकर चला गया था जो उसके कब्जे से बरामद हुई। एसपी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, रमेश कुमार राय, कांस्टेबल शशिशेखर राय, अजीत कुमार यादव, मो० अवैश, संदीप चैधरी, महिला कांस्टेबल राजकुमारी के अलावा सर्विलांस व इंटेलीजेंस विंग शामिल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.