अबीर-गुलाल, पिचकारी व पापड़ की दुकानों में त्योहारों की उमंग

– होली पर्व मनाने को जमकर हो रही खरीददारी
बाजार में सजी दुकान में खरीददारी करती महिलाएं।
फतेहपुर। होली पर्व की खुशियां को बढ़ाने वाले रंग अबीर गुलाल के साथ तरह तरह के पापड़ चिप्स की खरीददारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के लाला बाजार, चैक, पत्थरकटा चैराहा, हरिहरगंज, देवीगंज, गाजीपुर बस स्टॉप समेत अन्य स्थानों पर होली के रंगों व समानों से सजी हुई रंग बिरंगी दुकानों को देखा जा सकता है। पूर्व में होली के त्योहारों को मनाने के लिए महिलाओं द्वारा त्योहार आने से लगभग एक दो माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती थी। छतों पर चिप्स व पापड़ बनाने व सुखाने का सिलसिला शुरू रहता था लेकिन समय बदलने के साथ लोगों की व्यस्तताएं बढ़ीं एवं जिससे बाजारो में नये अवसर भी आये बाजार में तरह तरह के रंग बिरंगे चिप्स पापड़ की वैरायटी उपलब्ध है जिसे अपनी समर्थ के अनुसार लोग खरीदारी करते है। वही रंग अबीर गुलाल के रंग बिरंगे फ्लेवर के अलावा बाजार में संवेदनशील त्वचा के लिये स्किन फ्रेंडली व इको फ्रेंडली रंग भी उपलब्ध है। होली की खुशियों को बच्चो के लिये तरह तरह के डिजाइनों वाली पिचकारी व मुखोटे भी बिक रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.