मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

– पुलिस कस्टडी में लॉकअप से हुआ था फरार
घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी उदय शंकर सिंह।
फतेहपुर। जिले में बीते दिनों न्यायिक अभिरक्षा में लॉकअप से फरार हुए 25 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार तड़के पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी अंकित उर्फ शेरा का औंग थाना व बिंदकी कोतवाली के अलावा कानपुर नगर के थानों में हत्या, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ बदमाश एक साल से जेल में बंद था जिसे बिंदकी कोतवाली में दर्ज हत्या के एक मामले में गत 11 मार्च को न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस फतेहपुर न्यायालय परिसर स्थित पाक्सो कोर्ट पेशी में लेकर आई थी। तारीख के दौरान बदमाश पुलिस को चकमा देकर लॉकअप से फरार हो गया था। इस पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया था। इसके बाद से पुलिस वांटेड अपराधी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस दौरान शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि विद्या मंदिर रोड स्थित बकंधा गांव के पास बाइक से बदमाश के आने की सूचना मिली। इस पर तड़के करीब 4.15 बजे एसओजी, सदर कोतवाली मलवां पुलिस की पहुंची संयुक्त टीम से बदमाश की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस घटनाक्रम में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस कस्टडी से भागा कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ है। इस दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.