– परिवहन के लिए रूट चार्ट तैयार कर वाहनों का कर लें निर्धारण
– लोकसभा चुनाव को लेकर सीडीओ ने नोडल अधिकारियों संग की बैठक
बैठक में भाग लेते सीडीओ व अन्य।
फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मतदान/मतगणना की तैयारियों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में निर्वाचन में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार नियुक्त नोडल अधिकारी मतदान व मतगणना को सफल आयोजित कराने हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुसार अपने-अपने दायित्वों का माइक्रोप्लान दिनांक व समय के अनुसार बनाकर रिपोर्ट से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि परिवहन के लिए रूट चार्ट तैयार कर वाहनों का निर्धारण कर ले साथ ही ईंधन, पार्किंग,रिजर्व वाहनों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बधितो को दिये। उन्होंने कहा कि जनपद छः विधानसभा के लिए नामित एआरओ अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर सभी मूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना के प्रशिक्षण की तैयारी पूरी कर लें। साथ ही पोस्टर बैलेट पेपर, स्टेशनरी आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना के लिए जो प्लान बनाया जाना है उसको तैयार कर समय से अयोग को भेजें। उन्होंने कहा कि खानपान की व्यवस्था आवश्यकता अनुसार सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिंदकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सूचनाधिकारी, सभी विधानसभाओं के एआरओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।