फतेहपुर: अमौली ब्लाक क्षेत्र के जारा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से झाडू लगवाने का वीडियो वायरल होने से शिक्षा व्यवस्था में प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है।हालांकि प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि मिडडे मील के लिए अमौली बाजार से सब्जी लेकर 9:40 बजे विद्यालय पहुंचा था। तब तक किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। विद्यालय के अध्यापक ही स्वयं मेज कुर्सी साफ करते हैं। साथ ही यदि कहीं गंदगी दिखी तो रसोइयों के साथ मिलकर सभी लोग सफाई करते हैं। कभी-कभी शिक्षकों के सम्मान में बच्चे अपने बैठने के लिए स्वयं सफाई कर लेते हैं। वैसे किसी भी विद्यालय में चतुर्थ क्लास कर्मचारी की व्यवस्था नहीं है।