फतेहपुर। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ० सरिता गुप्ता के संरक्षण में रेंजर्स समिति द्वारा चल रहे पाँच दिवसीय रेंजर्स शिविर में आज मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण और मतदाता जागरूकता के तहत प्राचार्य डॉ0 सरिता गुप्ता के संरक्षण में जागरूकता रैली निकाली गई। प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को गाँठ बनाना, पुल बनाना, तम्बू बनाना, गुप्त भाषा का प्रयोग और अन्य साहसिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षक श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती शैलेंद्री और श्रीमती संगीता सचान उपस्थित रहीं। जिसमें मतदाता समिति प्रभारी डॉ0 लक्ष्मीना भारती उपस्थित रही। उक्त कार्यक्रम में रेंजर्स प्रभारी प्रोफेसर मीरा पाल, समिति सदस्य डॉ0 राम दर्शन, बसंत कुमार मौर्य और डॉ0 जिया तसनीम ने अपना सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर डॉ० गुलशन सक्सेना, डॉ0 शकुंतला, डॉ0 प्रशांत द्विवेदी, डॉ0 रेखा वर्मा, डॉ० रमेश सिंह, शरद चंद्र रॉय, डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 राजकुमार, डॉ0 अनुष्का छौंकर, डॉ0 चंद्रभूषण, सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।