फतेहपुर-थाना क्षेत्र के चंदनामऊ निवासी रामबाबू निषाद ने बताया कि सूदनपुर गांव के रामप्रसाद निषाद से दो साल पहले मुलाकात हुई थी। उसने उसे ओमान में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। उसने अपने साथी परवेजपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद, किशनपुर थाने के गढ़ा निवासी राजेंद्र सोनकर से भी विदेश में नौकरी की चर्चा की। रामप्रसाद ने प्रति व्यक्ति 1.30 लाख रुपये लिए। 30 दिसंबर 2022 को वीजा और हवाई यात्रा टिकट देकर मुंबई हवाई अड्डे भेजा। चेकिंग में वीजा फर्जी होने का पता लगा। उन लोगों को हवाई अड्डा पुलिस ने 15 दिन तक पूछताछ के लिए बिठाए रखा। किसी तरह वह लोग घर पहुंचे। रुपये मांगने पर रामप्रसाद ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।