फतेहपुर-जिले में 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। यह धाता, विजयीपुर, ऐरायां, हथगाम, भिटौरा, असोथर, हसवा, बहुआ, तेलियानी व मलवां में चल रहे हैं।इस सत्र में 60 गरीब छात्राओं को सभी सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। हॉस्टल में रहकर इन छात्राओं का नजदीकी माध्यमिक स्कूल में कक्षा नौ में दाखिला कराया जाएगा।यहां गरीब बालिकाओं को कक्षा आठ तक पढ़ने के साथ रहने, खाने आदि सभी सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं। कक्षा आठ के बाद इन छात्राओं को घर भेज दिया जाता है।
शासन ने अब कस्तूरबा की छात्राओं को आगे पढ़ाई जारी रखने की व्यवस्था की है। इस सत्र में बहुआ और असोथर कस्तूरबा विद्यालयों के आवासों में कक्षा नौ में पढ़ने वालीं छात्राओं के रहने आदि की सुविधा मिलेगी। असोथर कस्तूबा हॉस्टल में अब तक 16 और बहुआ में पांच छात्राओं ने पढ़ाई के लिए पंजीयन कराया है।असोथर हॉस्टल में रहने वालीं छात्राएं सर्वोदय इंटर कॉलेज असोथर और बहुआ कस्तूरबा की छात्राएं राजकीय माध्यमिक विद्यालय चककाजीपुर में पढ़ेंगी।खाना, रहना, कॉपी, किताब, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, टाई, बेल्ट, तेल, साबुन, कंघी आदि सभी जरूरी सामग्री।पहले सत्र में बहुआ और असोथर कस्तूरबा हॉस्टल में 30-30 छात्राओं की व्यवस्था की गई है। दोनों में अब तक 21 छात्राओं ने पंजीयन कराया है। यह व्यवस्था सिर्फ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को मिलेगी। किसी भी हालत में बाहरी छात्रा का प्रवेश नहीं लिया जाएगा।