एडीएम ने की केबिल ऑपरेटरों के साथ बैठक

फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु दिन बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती के पर्यवेक्षण में एम0सी0सी0 प्रभारी/अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में केबिल ऑपरेटरों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में कोई भी विज्ञापन/प्रचार बिना अनुमति के अपने-अपने केबल नेटवर्क में नही चलाये। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि में अनुमति देने का प्रविधान है, का अक्षशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय और पैड न्यूज़/भ्रामक खबरों पर पैनी नजर रखी जाए। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी अजय कुमार पाण्डे, अपर उप जिलाधिकारी शुभेन्दु गोपाल, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी,ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुनील कुमार प्रजापति, सहित डिप्टी कमिश्नर जी0एस0टी0, केबिल ऑपरेटर संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.