फतेहपुर। ओंकार स्पोट्र्स एकेडमी में बच्चों के बीच वॉलीबॉल का एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस उत्सव में 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सबसे पहले स्थान पर आई टीम, कोच संदीप यादव और कप्तान मयंक पाल के नेतृत्व में थी। इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करके पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई। इस टीम में शामिल थे हिमांशु, अनमोल, अनामिका, अमन, विपुल, और शिवांश। दूसरे स्थान पर आई टीम, कोच राहुल बाजपाए और कप्तान शक्ति के नेतृत्व में थी। इस टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन उन्होंने दूसरे स्थान पर स्थान बनाया। इस टीम में आलोक, अनुभव, शूर्यांश, अविका, और प्रीत थी। तीसरे स्थान पर आई टीम, कोच संध्या पटेल और कप्तान सार्थक के नेतृत्व में थी। इस टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। इस टीम में आकाश, आयुष, ऋषिमा, अंशुमान, निवेदिता, और जिज्ञांश थे। यह टूर्नामेंट अकादमी प्रमुख कैप्टन लालजी श्रीवास्तव की देखरेख में आयोजित किया गया, जबकि चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बच्चों को मेडल देकर उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया। यह टूर्नामेंट बच्चों में टीमवर्क और खेल-कूद की भावना को बढ़ावा देने और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए आयोजित किया गया।