बिंदकी, फतेहपुर। शुक्रवार को नगर व क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर के कुछ दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण देख जमकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि सभी लोग अपना अतिक्रमण हटा ले वरना नगर पालिका के माध्यम से अतिक्रमण हटाया जाएगा कानूनी कार्रवाई होगी और जुर्माना भी किया जाएगा अधिकारियों के तेवर देखकर दुकानों में हड़कंप मचा रहा। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे नगर व क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे जिस समय वह कस्बे के खजुहा रोड में पहुंचे तो देखा कि कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर तक रोड के पास तक फुट पाथ में सामान रखकर अतिक्रमण किया गया है यह देखकर दोनों अधिकारी ठहर गए और दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई और हिदायत दिया कि कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर फुटपाथ तक अतिक्रमण नहीं करेगा यदि कोई दुकानदार अतिक्रमण करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। नगर पालिका के माध्यम से अतिक्रमण हटाया जाएगा और जुर्माना की भी कार्रवाई हो जाएगी, अधिकारियों के तेवर देखकर अतिक्रमणकारियों दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।