जाम में फंसी एम्बुलेंस में नवजात की मौत,हमीरपुर हाईवे पर आठ घंटे तक लगा रहा जाम

कानपुर: हमीरपुर में मेट्रो निर्माण के चलते हाईवे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस बीच सचेंडी के पलरा गांव निवासी कमलेश की गर्भवती पत्नी सोनी (35) को प्रसव पीड़ा होने लगी। इसपर आशा बहू संगीता ने कंट्रोल रूम पर फोन कर एम्बुलेंस बुलवाई। संपर्क मार्ग पर जाम के चलते एम्बुलेंस जामू नहर पुल के पास फंस गई।इसी दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ने पर आशा बहू और प्रसूता की सास को ही एम्बुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। प्रसव के बाद भी एम्बुलेंस जाम में ही फंसी रही और नवजात की मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद जाम खुलने पर प्रसूता को सीएचसी में भर्ती कराया जा सका। इस घटना से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल रहा।सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ. संजू अग्रवाल ने प्रसूताओं से बातकर चिकित्साधीक्षक डॉ. नीरज सचान को बिना ईएमटी के चल रही एम्बुलेंस की रिपोर्ट देने के साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मेट्रो के अधिकारियों से समन्वय बनाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी, जिससे कि दोबारा ऐसी स्थिति न बन सके। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस से भी इस संबंध में जवाब लिया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.