विजयीपुर, फतेहपुर। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी ने विकास खण्ड विजयीपुर के समस्त प्रधान अध्यापक, प्रभारी प्रधान अध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक के साथ विकास खण्ड विजयीपुर के परिसर में एक बैठक आयोजित कर बैठक में उन्होंने सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्र निर्माताओं द्वारा गत शैक्षणिक सत्र का निर्वहन बहुत ही कुशलता से किया गया है! आप लोगो की मेहनत के फलस्वरूप विकास खण्ड की दो बालिकाओं का चयन नवोदय विद्यालय में भी हुआ है। तथा कई छात्र-छात्राओं ने आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को भी उत्तीर्ण कर पाए हैं। नए शिक्षा सत्र का संचालन कुशलता पूर्वक हो जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो आप मुझे अवगत कराये उन समस्याओं का मेरे स्तर पर तुरंत निवारण किया जाएगा आप लोग शैक्षणिक गतिविधियों को अच्छी करके विकासखंड के शिक्षा मानकों को अग्रसर करें। समग्र नामांकन, एवं विद्यालयों में अध्यापकों की नियमित उपस्थिति पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में ही जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाली प्राथमिक विद्यालय पड़रापर की छात्रा वंशिका एवं कंपोजिट विद्यालय खास मऊ की छात्रा अनामिका को भी पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर रमेश, रविचंद्र,सत्येंद्र प्रकाश पांडे,दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, हरिशंकर, राजकुमार, नरेशचंद्र अध्यापक गणों को भी सम्मानित किया गया.। बैठक का संचालन शिवेश त्रिपाठी ने किया उन्होंने कहा कि विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया अध्यापकों का सम्मान एक नए प्रकार का नवाचार है यह उत्प्रेरक का कार्य करेगा जिसके अच्छे परिणाम आगामी वर्षों में दिखाई देंगे। बैठक में त्रिलोचनपुर प्रधान मनोज त्रिवेदी ,सौजन्य त्रिपाठी, रामआभिलाश, विभव सिंह ,सुभाष चंद्र, गौरव गुप्ता, सुशील द्विवेदी, जितेंद्र गुप्ता, हितेंद्र सिंह अनुराग ,नीरज,आदि अध्यापक उपस्थित रहे।