फतेहपुर:हाईवे पर ट्रकों की चोरी करने के बाद काटकर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है।पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि थरियांव थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह और एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव को इसकी सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि हाईवे पर कुछ शातिर अपराधी चोरी का ट्रक लेकर कानपुर की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद टीम ने अम्बापुर ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक को रोका तो उसमें सवार चार लोग भागने लगे। जिस पर टीम ने सभी को पकड़ लिया। पकड़े गए अनुज कुमार यादव (26), राजेश धोबी (36), मेराज आलम सिद्दीकी (40) धर्मेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ धर्मू (41) के खिलाफ फतेहपर समेत अन्य जिलों में कई मुकदमा दर्ज है।यह लोग गिरोह बनाकर हाईवे पर ट्रकों को चोरी करने के बाद काटकर बेचने का काम करते थे।दिसंबर में एक ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ट्रक की तलाश में लगी रही। चोरी का ट्रक दो ट्रक की चेचिस बरामद किया गया है। चोरों शातिर अपराधी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अभी जांच की जा रही है कि ये लोग किस जगह पर ट्रक को काटकर बेचते थे।