फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल (उ०प्र०) द्वारा होली मिलन समारोह आई० टी०आई० रोड स्थित एक लाज में आयोजित किया गया, जिसमे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए तथा फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने अपने उदबोधन में कहा होली मिलन समारोह को समाजिक समरस्ता एवं भाईचारा का प्रतीक बताया तथा व्यापारियों, अधिवक्ता एवं पत्रकार बंधुओ का आभार प्रकट किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए समारोह की तारीफ करते हुए भजन को सराहा तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम के होने की आशा जताई, कर्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष राज कुमार मौर्य, जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष राकेश वर्मा व शहर के अन्य गणमान व्यापरिव वरिष्ठ अधिवक्ता आदि शामिल रहे । कार्यक्रम उपरांत अयोजित स्वादिष्ट भोज का सभी लोग ने आनंद उठाया समारोह में वरिष्ठ व्यापारी हरिओम रस्तोगी व आनंद स्वरूप रस्तोगी ने कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सभी पदाधिकारो एवं आयोजको का उत्साह वर्धन किया, वरिष्ठ एडवोकेट मणि प्रकाश, हितेन बहादुर सिंह, राजीव अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ एडवोकेट आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया, सभी वरिष्ठ व्यापारी, अधिवक्ता, पत्रकार एवं पदाधिकारियो ने को माला शाल व स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बार पत्रकार एवं व्यापार का सामंजस देखने को मिला जो कि जिला उद्योग व्यापार मंडल की नींव है। कार्यक्रम में गंगाचरण गुप्ता का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर आशुतोष रस्तोगी, धीरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, बद्री गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, रामबाबू गुप्ता, वरिंदर सिंह, सत्यभगवान, संजय मोदनवाल, रजोल शुक्ला, मुन्ना सिंह व बिंदकी अध्यक्ष सुशील लोहिया, धाता अध्यक्ष भानु प्रताप, केसरवानी, खखरेरू अध्यक्ष अनिल केसरवानी, ज्ञान केसरवानी, मो अकरम, अरविंद आर्या आदि उपस्थित रहे।