जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर की किसान की हत्या

-पुलिस ने दो महिलाओ समेत सात पर दर्ज की रिपोर्ट

फतेहपुर। जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष से महिला-पुरुषों ने लाठी-डंडे और फरसे से हमला बोलकर एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर लोदियानी गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे के जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कस्बे के रहने वाले अमित ऊर्फ रामू हाड़ा पर गांव के ओम प्रकाश, राम प्रकाश, आशीष, नीरज, अरविन्द पाल और दो अज्ञात महिलाओ ने लाठी-डंडे और फरसे से हमला कर दिया। बेरहमी से पिटाई करने के बाद युवक का सिर और मुंह कूचकर हत्या कर दी। सुबह-सुबह यह हत्या उस समय हुई जब खेत में मजदूर चना की फसल काट रहे थे। मजदूरी कर रहे लोग डर की वजह से मौके से भाग गए। हत्या की सूचना पर एएसपी, सीओ, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जाँच पडताल की। हत्या के बाद से सभी हमलावर फरार चल रहे हैं। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या की गई है। मृतक के भाई पप्पू हाड़ा की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.