पुलिस टीम ने छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
फतेहपुर। गाजीपुर थाना अंतर्गत खेत के मेड़ से निकलने के विवाद को लेकर 7अप्रैल को घटित अमित सिंह के सनसनीखेज हत्या में पुलिस टीम द्वारा छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें ओमप्रकाश पाल पुत्र देवराजपाल, राम प्रकाश पाल पुत्र गजराजपाल, नीरज पुत्र राम प्रकाश, बुद्ध सेन पुत्र ओमप्रकाश, दुर्गा देवी पत्नी राम प्रकाश निवासी हसनपुर थाना गाजीपुर, अरविंद पाल पुत्र रामसागर पाल निवासी पैनाखुर्द थाना गाजीपुर को जिंदईपुर मोड के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि खेत के मेड़ से निकलते समय पुरानी रंजिश के चलते अमित सिंह की हत्या कर दी गई थी जिनका खुलासा करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की दो बीघा जमीन का भी मामला पुराना बताया जा रहा है। जिसको लेकर भी विवाद चल रहा है उस घटना को भी इस हत्या के पीछे कारण बताया जा रहा है। सारे बिंदुओं में पूछताछ हा करने पर पता चला है कि इन बिंदुओं के चलते हत्या को अंजाम दिया गया। इस दौरान गाजीपुर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विनोद सिंह,हेड कांस्टेबल भूरी सिंह, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह, वेदमणि ओझा, बृजेश, साधना यादव, कंचन गौतम,बाबी सिंह, सोनू यादव,रोहित बाबू, बलराम सिंह तो वही एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव, सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल, शैलेंद्र कुमार, इंद्रजीत यादव, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, जगदीश, राहुल, अतुल त्रिपाठी, फूलचंद की महती भूमिका रही।